Rewari News : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश भर से आए बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस



हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को अपना जन्मदिन प्रदेशभर से आए बच्चों के बीच केक काटकर बेहद सादगी, आत्मीयता एवं अपनेपन से मनाया। बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के 335 विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया । इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने परिषद द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया, जिसमें परिषद के सराहनीय कार्य का प्रदर्शन किया गया है।



हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की प्रदेश् उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिवस की बधाई देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और अशीम गोयल मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में पहुँचे। दत्तात्रेय ने सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है, जिनका पालन, रक्षण और संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होता है। 



पारीसा शर्मा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राजयपाल के मार्गदर्शन में परिषद बेहतर तरीके से कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें