ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी के तीन दिवसीय समर डांस वर्कशॉप का समापन रविवार शाम "मेगा डांस शो" से हुआ। भागलपुर रोड स्थित गोढ़ी विवाह भवन में आयोजित शो में मशहूर डांस रियलिटी शो "सुपर डांसर सीजन थ्री" की विजेता बच्ची रूपसा बटाब्याल आकर्षण का केंद्र रही। रूपसा ने अपने स्टेप्स और एनर्जी से दर्शकों को अचंभित किया। इसके पूर्व शो का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की गुरुकुल डांस एकेडमी प्रशंसा की पात्र है की इनके द्वारा रूपसा जैसी अमेजिंग स्टार कोरियोग्राफर द्वारा स्थानीय बच्चे और बच्चियों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिलवाया गया। उन्होंने टीवी पर रुपसा के सभी लाइव शो देखे हैं और इस बिला पर कह सकते हैं की रुपसा एक असाधारण प्रतिभा वाली नृत्यांगना है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, निवर्तमान नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, डोन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, रेडक्रॉस सदस्य अखिल कुमार झा एवं आशुतोष झा, जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय सिंह, टेंडर हर्ट स्कूल के निदेशक द्वय प्रो. रणविजय सिंह एवं वेस्फी सिंह, अक्षय मिश्रा, नेटबॉल की प्रसिद्ध कोच एवं खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, रण विजय झा,
एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव, संत मेही स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार महतो, साज म्यूजिकल स्कूल के निदेशक मो. इस्लाम, पी एंड डी डांस एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो, गुरुकुल के प्रबंधक मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु बच्चे एवं उनके अभिवावक उपस्थित थे। शो के दौरान गोड्डा, जामताड़ा, दुमका एवं बांका के प्रशिक्षु बच्चों तथा सहायक प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न शैली में प्रस्तुति तीस बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मन मोहा। शो का संचालन प्रसिद्ध गायक मिथिलेश कुमार के अलावा रौशन एवं सारा नयनन ने बारी - बारी से बड़े ही रोचक अंदाज में किया। सभी प्रतिभागियों को जहां मेडल एवं प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें