Godda News: गोड्डा के फिरोज को मिला उर्दू साहित्य का लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिल्ली के ग़ालिब एकेडमी हॉल में राष्ट्रीय स्तर का कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इसमें देश के लगभग सभी प्रांतों से साहित्यकार, शायर और कवि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रांत से शामिल गोड्डा के मो. फिरोज आलम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। रिसर्च स्कॉलर मो. फिरोज़ स्थानीय असनबनी मुहल्ला के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में वे उभरते हुए शायर, लेखक और शिक्षक हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ दिल्ली द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी वासिल अली गुर्जर ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. जियाउर्रहमान मौजूद रहे। सम्मेलन में भारत के कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी प्रांतों के उर्दू, अरबी, फ़ारसी, हिंदी, बांग्ला भाषा के विशेषज्ञ, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न हिस्सों के स्कूलों और कॉलेजों के अलावे संगठन के प्रांतीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए। भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और लेखक उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए प्रो. सफदर इमाम कादरी, हजरत नईम इबरत, हाजी इकरारुल हसन, साहित्यकार सुरजीत झा, वकील निसार अहमद, अखतर हुसैन, सुभाष चंद्र दास,मनिष कुमार, मुहम्मद परवेज, जुबैर, महफूज, आदि ने खुब सराहा और बधाई दी।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें