दिल्ली के प्रगति मैदान में 07 से 09 जून तक इंडियन हैल्थ एंड फिटनेस फैस्टीवल द्वारा डैड लिफट व बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बावल के ग्राम जलियावास निवासी संजय पहलवान सुपुत्र श्री सुभाष चंद ने दिव्यांग होते हुए भी जनरल कैटेगरी में 100 कि. ग्रा. वजन वर्ग में 200 कि.ग्रा. की डैड लिफट उठाकर स्वर्ण पदक तथा स्ट्रांगमैन का खिताब जीता। वहीं उष्मापुर निवासी किरणदीप सुपत्र श्री अजीत सिंह ने 83 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 155 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस तथा 230 कि.ग्रा. की डैड लिफट उठाकर क्रमशः रजत पदक तथा स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त कपिल पुत्र श्री राम सिंह निवासी कमालपुर ने 56 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 80 कि.ग्रा. बैंच प्रेस में स्वर्ण पदक तथा 135 कि.ग्रा. की डैड लिफट उठाकर रजत पदक जीता। तीनों ही खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों के साथ वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज, एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने पहुंचे, जहाँ अमित स्वामी ने तीनों ही खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए तथा इसे गौरव का विषय बताते हुए तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अमित स्वामी ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं जो अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के बलबूते निरंतर प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करके इलाके को गौरान्वित कर रहे हैं। अमित स्वामी ने खिलाड़ियों को भविष्य में सफलता के लिए शुभ कामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि ये सभी खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करके देश एवं प्रदेश का मान बढ़ायेंगे ।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन हैल्थ एंड फिटनेस फेस्टिवल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें