ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मालदीव में आयोजित 6 ठी एशियन कैरम प्रतियोगिता में भारत के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी इवेंट्स के स्वर्ण पदक भारत के खिलाड़ियों ने जीत कर एक इतिहास लिख दिया। विजेता भारतीय महिला टीम में शामिल रश्मि कुमारी, के. नागाजोथी, आकांक्षा कदम और एस. शायेनी ने टीम चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 3-0 से एकतरफा शिकस्त देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया जबकि पुरुष टीम में शामिल श्रीनिवास, संदीप दीवे, मोहम्मद गुफरान व जुगल दत्ता ने पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में मालदीव को 3-0 से करारी शिकस्त दी। महिला युगल में भारत की आकांक्षा कदम और एस. शायेनी की जोड़ी विजेता तथा रश्मि व नागाजोथी की जोड़ी उप-विजेता रहीं जबकि तृतीय स्थान पर श्रीलंका की जोड़ी रही । पुरुष युगल में भारत के गुफरान व श्रीनिवास की जोड़ी चैम्पियन बनी जबकि संदीप व जुगल की जोड़ी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। मालदीव की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। महिला एकल में 3 बार की विश्व चैंपियन और 12 बार की राष्ट्रीय विजेता भारत की रश्मि कुमारी ने अपने देश की ही शायेनी को 25-00, 25-04 से हराकर चौथी बार एशियन चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर भारत की आकांक्षा कदम रहीं जबकि भारत की नागाजोथी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। पुरुष एकल में भारत के मोहम्मद गुफरान भारत के ही श्रीनिवास को 25-17, 25-24 से शिकस्त देकर पहली बार एशियन विजेता बने जबकि भारत के संदीप दीवे तृतीय स्थान व जुगल चौथे स्थान पर रहे। स्विस लीग में भारत के प्रशांत मोरे 8 मैच जीत कर 16 अंको के साथ विजेता बने। द्वितीय स्थान पर श्रीलंका के सैयद हिल्मी और तृतीय स्थान पर बंगलादेश के हफिजुर रहमान रहे। प्रतियोगिता में गोल्डन स्लैम का खिताब श्रीलंका के सैयद हिल्मी को मिला। इस तरह भारतीय कैरम टीम ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशियन कैरम प्रतियोगिता में किया। भारतीय खिलाड़ियों ने 7 इवेंट में 7 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 3 कांस्य पदक के साथ कुल 13 पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 7 देश ने भाग लिया जिसमें पुरुष 27 और महिला 28 खिलाड़ी थे। स्विश लीग में कुल 80 खिलाड़ीयों ने शिरकत की। भारतीय टीम की इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय कोच अर्जुन अवार्डी मरिया एरूडियम को जाता है। भारतीय टीम के इस उतकृष्ट प्रदर्शन पर कैरम एशोसिएशन ऑफ झारखंड की अध्यझा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, महासचिव मुकुल कुमार झा, दुमका जिला सचिव चंदन झा, नेशनल अंपायर कुमार अजय एवं मनीष कुमार सिंह, कैरम क्वीन काव्य श्री आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम एवं कैरम प्रेमियों को बधाई दी है।
Godda News: एशियाई कैरम प्रतियोगिता में भारत में लहराया परचम
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मालदीव में आयोजित 6 ठी एशियन कैरम प्रतियोगिता में भारत के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी इवेंट्स के स्वर्ण पदक भारत के खिलाड़ियों ने जीत कर एक इतिहास लिख दिया। विजेता भारतीय महिला टीम में शामिल रश्मि कुमारी, के. नागाजोथी, आकांक्षा कदम और एस. शायेनी ने टीम चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 3-0 से एकतरफा शिकस्त देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया जबकि पुरुष टीम में शामिल श्रीनिवास, संदीप दीवे, मोहम्मद गुफरान व जुगल दत्ता ने पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में मालदीव को 3-0 से करारी शिकस्त दी। महिला युगल में भारत की आकांक्षा कदम और एस. शायेनी की जोड़ी विजेता तथा रश्मि व नागाजोथी की जोड़ी उप-विजेता रहीं जबकि तृतीय स्थान पर श्रीलंका की जोड़ी रही । पुरुष युगल में भारत के गुफरान व श्रीनिवास की जोड़ी चैम्पियन बनी जबकि संदीप व जुगल की जोड़ी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। मालदीव की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। महिला एकल में 3 बार की विश्व चैंपियन और 12 बार की राष्ट्रीय विजेता भारत की रश्मि कुमारी ने अपने देश की ही शायेनी को 25-00, 25-04 से हराकर चौथी बार एशियन चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर भारत की आकांक्षा कदम रहीं जबकि भारत की नागाजोथी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। पुरुष एकल में भारत के मोहम्मद गुफरान भारत के ही श्रीनिवास को 25-17, 25-24 से शिकस्त देकर पहली बार एशियन विजेता बने जबकि भारत के संदीप दीवे तृतीय स्थान व जुगल चौथे स्थान पर रहे। स्विस लीग में भारत के प्रशांत मोरे 8 मैच जीत कर 16 अंको के साथ विजेता बने। द्वितीय स्थान पर श्रीलंका के सैयद हिल्मी और तृतीय स्थान पर बंगलादेश के हफिजुर रहमान रहे। प्रतियोगिता में गोल्डन स्लैम का खिताब श्रीलंका के सैयद हिल्मी को मिला। इस तरह भारतीय कैरम टीम ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशियन कैरम प्रतियोगिता में किया। भारतीय खिलाड़ियों ने 7 इवेंट में 7 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 3 कांस्य पदक के साथ कुल 13 पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 7 देश ने भाग लिया जिसमें पुरुष 27 और महिला 28 खिलाड़ी थे। स्विश लीग में कुल 80 खिलाड़ीयों ने शिरकत की। भारतीय टीम की इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय कोच अर्जुन अवार्डी मरिया एरूडियम को जाता है। भारतीय टीम के इस उतकृष्ट प्रदर्शन पर कैरम एशोसिएशन ऑफ झारखंड की अध्यझा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, महासचिव मुकुल कुमार झा, दुमका जिला सचिव चंदन झा, नेशनल अंपायर कुमार अजय एवं मनीष कुमार सिंह, कैरम क्वीन काव्य श्री आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम एवं कैरम प्रेमियों को बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें