Godda News: जीसस एंड मेरी कान्वेंट में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता आयोजित




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  स्थानीय सरकंडा चौंक स्थित जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र - छात्राओं ने बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में ब्लू हाउस विजेता तथा रेड हाउस उपविजेता रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष कुमार को तथा रमजान अंसारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का स्कोरिंग प्रिया और सोनिया द्वारा किया गया जबकि रूपक, दिवाकर और आशीष ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिषेक भास्कर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेलों के सचिव सुरजीत झा और स्कूल के डायरेक्टर अतुल्य भास्कर ने पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि श्री झा ने जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक प्रचलित कहावत है सोने पे सुहागा। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो वह सोना है ही, लेकिन अगर आप खेल भी रहे हैं तो वह सोने पे सुहागा है। खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है। डायरेक्टर अतुल्य भास्कर ने अपने संबोधन में बच्चों को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन में अनुशासन और टीम वर्क सिखाता है, जो व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आयोजन के अंत में बच्चों ने हस्तनिर्मित स्लोगन कार्ड्स के माध्यम से अपने-अपने परिवारजनों से एक जून को वोट करने की अपील की।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें