Rewari News : भारत विकास परिषद द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर भीषण गर्मी में बुझा रहे लोगों की प्यास



भारत विकास परिषद के सरंक्षक रमेश सचदेवा के द्वारा आज 16वां वाटर कूलर बावल न्यायालय परिसर में लगाया गया।रेवाड़ी शाखा द्वारा 11 कूलर ओर बावल शाखा द्वारा 5 वाटर कूलर आज लोगो को ठंडा पानी उपलब्ध करा रहे है रमेश सचदेवा रेवाड़ी शहर में समाजसेवा में जाना पहचाना नाम है।उन्होंने आम जनमानस को ठंडे पानी उपलब्ध करवाने की मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी में वे रेवाड़ी जिले में 16 वाटर कूलर लगवा चुके है। रमेश सचदेवा का कहना है कि अगर हम किसी को पानी उपलब्ध करवा पा रहे है तो ये ईश्वर का आशीर्वाद है और मेरा लक्ष्य है गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में जहाँ भी वाटर कूलर की आवश्यकता होगी वहाँ हमारे द्वारा वाटर कुलर लगवा कर लोगो को ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। रमेश सचदेवा का कहना है कि हमारा उद्देश्य है नर सेवा नारायण सेवा। रमेश सचदेवा ने बताया भारत विकास परिषद समय समय पर शहर में ब्लड डोनेशन कैम्प, आंखों के कैम्प आदि लगाते रहते है। रमेश सचदेव ने बताया कि आज भारत विकास परिषद शाखा बावल द्वारा कोर्ट परिसर बावल में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया जो कि रमेश सचदेवा द्वारा भेंट किया गया। 



इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव डॉ आर० बी० यादव, जिला समन्वयक मुकेश सैनी, शाखा बावल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल, कोषाध्यक्ष संदीप रायपुर, चौधरी उदयभान, दीनदयाल सैनी, एडवोकेट विकास चौहान, अनिल कुमार, बार एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण कुमार, एडवोकेट विरेन्द्र सिंह महलावत व उपस्थित सभी एडवोकेट्स। वाटर कूलर का उद्घाटन कोर्ट में उपस्थित दोनों जजों ने किया। आज ही दो वाटर कूलरो का उद्घाटन किया गया जिसमें एक भारत विकास परिषद द्वारा तथा दूसरा दो एडवोकेट्स, एडवोकेट अनिल कुमार जैतडावास व एडवोकेट भूपेंद्र खटाणा ने डोनेट किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें