ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ को लेकर बाबा जी पहाड़ के दामन में स्थित बाबा जी पोखर के किनारे छठ व्रतियों ने गाजा बाजा के साथ नेम निष्ठापूर्वक डूबते हुए सूरज को पहला अर्ध्य दियाl छठ पूजा को देखते हुए जन कल्याण चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के द्वारा कमेटी सदस्यों के सहयोग से बाबा जी पोखर के छठ घाट की साफ सफाई एवं सजावट की गई थी l
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें