Godda News: टीम भावना के साथ काम करें सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी- मधुसूदन मोदक




ग्राम समाचार, गोडडा ब्यूरो रिपोर्ट:- सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने सोमवार को सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किये, इस बैठक में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गये निर्देशो को बताते हुए कहा कि हम सब पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी एक ही परिवार के सदस्य है इसलिये हम सबको टीम भावना के साथ काम करनी चाहियें। जितनी जिम्मेवारी थाना के प्रति मेरी है उतनी ही आपकी भी है। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को अनुशासित व संयम रखे, ऐसा कोई कार्य न करे जिससे कि आपकी और पुलिस की छवि धुमिल हो, उन्होंने आगे कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के पश्चात ही किसी कार्य को निष्पादन करना उचित है इसलिये कार्य करने के पहले वरीय पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार करें। श्री मोदक ने पुलिस पदाधिकारियो व कर्मियों को यह निर्देश दिए कि हमारा पहला लक्ष्य सेवा है इसलिए हमे हर एक जन-सामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करनी चाहिए तथा बुजुर्गों, महिलाओ एवं आमजनों का सम्मान को ध्यान में रखते हुए कार्यों को निष्पादित करनी चाहिए। इस बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, साहिबा मुर्मू, बैतएल लकड़ा तथा थाना के पुलिस बल व आई आर बी के जवान शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें