ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- तमिलनाडु में 7 से 11 जून तक आयोजित "46वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप" के लिए आर्म रेसलिंग एसोसियेशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे द्वारा घोषित झारखंड टीम में गोड्डा के दो आर्म रेसलर्स पियूष कुमार साह एवं करण कुमार शामिल किए गए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आर्म रेसलिंग के गोड्डा जिला प्रभारी सुरजीत झा ने बताया की उक्त दोनों खिलाड़ियों का चयन सोमवार शाम जामताड़ा में आयोजित एक दिवसीय स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग ट्रायल में इनके प्रदर्शन के आधार पर अंडर 18 आयु वर्ग के क्रमशः 90 केजी तथा 55 केजी वेट कैटेगरी मुकाबले के लिए किया गया है। श्री झा ने बताया कि उक्त ट्रायल में गोड्डा से पहली बार चार प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें उपरोक्त दोनों चयनित खिलाड़ियों के अलावा संजय कुमार एवं मनीष कुमार के नाम शामिल हैं।
Godda News: नेशनल आर्म रैसलिंग के लिए पियूष एवं करण चयनित
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- तमिलनाडु में 7 से 11 जून तक आयोजित "46वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप" के लिए आर्म रेसलिंग एसोसियेशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे द्वारा घोषित झारखंड टीम में गोड्डा के दो आर्म रेसलर्स पियूष कुमार साह एवं करण कुमार शामिल किए गए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आर्म रेसलिंग के गोड्डा जिला प्रभारी सुरजीत झा ने बताया की उक्त दोनों खिलाड़ियों का चयन सोमवार शाम जामताड़ा में आयोजित एक दिवसीय स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग ट्रायल में इनके प्रदर्शन के आधार पर अंडर 18 आयु वर्ग के क्रमशः 90 केजी तथा 55 केजी वेट कैटेगरी मुकाबले के लिए किया गया है। श्री झा ने बताया कि उक्त ट्रायल में गोड्डा से पहली बार चार प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें उपरोक्त दोनों चयनित खिलाड़ियों के अलावा संजय कुमार एवं मनीष कुमार के नाम शामिल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें