Godda News: पॉइजनिंग के दो अलग-अलग केसों में महिला एवं किशोरी का चल रहा है इलाज




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  इन दिनों जिले भर से प्वाइजनिंग की घटना में काफी इजाफा हो गया है। नाबालिग तो नाबालिग अब तो बड़े भी किसी न किसी कारण परेशानी से तंग आकर कीटनाशक दवा खा लेते हैं और फिर परिजनों से लेकर पुलिस तक को परेशान होना पड़ता है। वहीं बुधवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के लंगड़ाडीह गांव की एक महिला ने चूहे मारने की कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई तब उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ दूसरी घटना में बताया गया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के दूसरे गांव में एक नाबालिक किशोरी ने घर पर हुई मामूली नोक झोक के बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों को उपचार हेतु भर्ती कराए जाने के पश्चात अस्पताल प्रबंधन की ओर से नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना की महिला एस एम सोय सदर अस्पताल पहुंची और दोनों ही मामलों में पीड़िता का बयान दर्ज किया। वहीं उक्त मामले में बताया गया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के लंगड़ाडीह गांव की 54 वर्षीय महिला पोलीना मुर्मू ने चूहे मारने की कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि उसकी चार बेटी है। तीन बेटी की शादी हो चुकी है एक बेटी उसके पास रहती है। पति का स्वर्गवास हो चुका है, खालीपन लगता है। अपनी क्षेत्रीय बोलचाल की भाषा में महिला ने कहा की हम नही जायेंगे और फिर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। वहीं दूसरी तरफ की दूसरी घटना में बताया गया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी ने अपने ही घर में अपने छोटे भाई से खाना पीना को लेकर नोक झोक होने के बाद भाई को खाना देने के बाद मामूली सी बात पर गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा लिया। वहीं दोनों महिला और किशोरी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मामले को लेकर एएसआई ने बताया कि दोनों ने स्वयं कीटनाशक दवा का सेवन किया है, बयान दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें