ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगिता के महिला वर्ग के एकल खिताब पर काव्य श्री ने तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर मो. शहजाद ने कब्जा कर अपना दबदबा बरकरार रखा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य सह जिला कैरम संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि महिला वर्ग के एकल स्पर्धा में चंद्रकला उपविजेता रही जबकि भारत - भारती की खुशी तीसरे स्थान पर रही। महिला युगल स्पर्धा की विजेता काव्य श्री एवं चंद्रकला की जोड़ी रही जबकि दूसरे स्थान पर भारत - भारती की खुशी एवं रिमझिम की जोड़ी तथा तीसरे स्थान पर बेथेल मिशन स्कूल की अनीशा एवं आशा की जोड़ी रही। वहीं पुरुष वर्ग के एकल स्पर्धा में करणदेव हांसदा दूसरे स्थान पर तथा जयंत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष युगल स्पर्धा का खिताब इंतेखाब आलम एवं शहजाद की जोड़ी के नाम रहा। उधर, बालक एकल का विजेता जहां बेथेल मिशन स्कूल का देव रतन मंडल बना वहीं उपविजेता का खिताब ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के मुन्ना कुमार ने जीता जबकि तीसरे स्थान पर भारत - भारती पब्लिक स्कूल के रंजन कुमार रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी फरजेन जहूर एवं अमन कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
Godda News: एकल कैरम खिताब पर काव्यश्री शहजाद एवं देवरत्न का कब्जा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगिता के महिला वर्ग के एकल खिताब पर काव्य श्री ने तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर मो. शहजाद ने कब्जा कर अपना दबदबा बरकरार रखा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य सह जिला कैरम संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि महिला वर्ग के एकल स्पर्धा में चंद्रकला उपविजेता रही जबकि भारत - भारती की खुशी तीसरे स्थान पर रही। महिला युगल स्पर्धा की विजेता काव्य श्री एवं चंद्रकला की जोड़ी रही जबकि दूसरे स्थान पर भारत - भारती की खुशी एवं रिमझिम की जोड़ी तथा तीसरे स्थान पर बेथेल मिशन स्कूल की अनीशा एवं आशा की जोड़ी रही। वहीं पुरुष वर्ग के एकल स्पर्धा में करणदेव हांसदा दूसरे स्थान पर तथा जयंत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष युगल स्पर्धा का खिताब इंतेखाब आलम एवं शहजाद की जोड़ी के नाम रहा। उधर, बालक एकल का विजेता जहां बेथेल मिशन स्कूल का देव रतन मंडल बना वहीं उपविजेता का खिताब ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के मुन्ना कुमार ने जीता जबकि तीसरे स्थान पर भारत - भारती पब्लिक स्कूल के रंजन कुमार रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी फरजेन जहूर एवं अमन कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें