ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बेलहर विधायक मनोज यादव व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार एवं एनडीए के दर्जनों समर्थकों के साथ शनिवार निर्धारित कार्यक्रम के तहत चांदन प्रखंड क्षेत्र के क्रियान्वयन विभिन्न योजना से निर्माण किए गए आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय की चारदीवारी खेल मैदान की समतलीकरण का उद्घाटन किया. जिसमें मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत बनाया गया प्रोन्नत मध्य विद्यालय भादरिया का स्कूल की चहारदिवारी, बड़फेरा तेतरिया पंचायत अंतर्गत हथियापाथर गांव में बना नव निर्माण सामुदायिक भवन, उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत चांदी पीढ़ा गांव के खेल मैदान की समतलीकरण, एवं बड़फेरा तेतरिया
पंचायत अंतर्गत डिम्माखांड में आंगनबाड़ी केंद्र सामिल हैं। विधायक मनोज यादव व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार आदि गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया। वहीं समर्थकों ने विधायक मनोज यादव व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार गर्मजोशी से टोपी व माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक मनोज यादव ने क्षेत्र के जन समस्या से भी अवगत हुए, और आने वाले लोकतंत्र का महापर्व में एनडीए सरकार भारी मतों से विजय दिलाने का अपील भी किए। इस मौके पर विधायक मनोज यादव सहित जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती,मौलाना अब्बास, पूर्व मुखिया सहेन्दर दास, भैरो मरीक,तारनी यादव,सत्तन यादव सहित भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें