Rewari News : राव तुलाराम स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया


कड़ाके की ठंड ओर धुंध के बीच रेवाड़ी में जिला स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया विविधता में एकता का संदेश। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन से 2047 में भारत बनेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’।



देशभर में गुरुवार को 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में कड़ाके की ठंड और धुंध के बीच जिला स्तरीय 26 जनवरी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रेवाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली। केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से भारत वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनेगा। 



प्रधानमंत्री के भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने के सपने को साकार करने में हम सभी को सहयोग करना होगा। हम सब के सकारात्मक सहयोग से दुनिया में भारत का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत समारोह में अपना शुभ संदेश दे रहे थे। 



इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहर में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष, रेजांगला युद्ध स्मारक व शहीद स्मारक पर पहुंच अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी जिला के उपमंडल बावल व कोसली में भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। 



उपमंडल बावल में विधायक नांगल चौधरी डा. अभय सिंह यादव तथा उपमंडल कोसली में विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 



 केंद्रीय मंत्री ने राव तुलाराम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, वीर शहीद सपूतों के परिजनों व सेना पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया। जिलावासियों के नाम दिए गए संदेश में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोई भी देश जब तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ नहीं बन सकता जब तक उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत व दुरूस्त न हो। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेल, रोड, शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों के अंदर एक ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया और एक वेस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया है जिसके तहत रेवाड़ी जिला को भी उक्त कॉरिडोर कवर कर रहा है। वेस्टर्न कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के दादरी शहर से चलते हुए रेवाड़ी, जयपुर जाते हुए मुंबई तक जाता है। इनके निर्माण पर दो-दो लाख करोड़ रुपए पिछले सालों के अंदर खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 173 किलोमीटर खुर्जा से रेवाड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया ये वेस्टर्न और इस्टर्न रेल फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने का काम करेगी। इस पर 10 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं। अब माल रेल गाड़ी और मालगाड़ी के माध्यम से आधे से कम दाम में जाएगा। रेवाड़ी में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हुआ है। अमृत भारत योजना के तहत देश में स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेवाड़ी में स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर 32 करोड़ खर्च होंगे।



केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारे देश का भाग्य उज्ज्वल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं। सरकार महिलाओं को भी 6 हजार रुपए सालाना देने की योजना पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भारत को फिर से ‘सोने की चिडिय़ा’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि हम ठीक राह पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने व नजरिए को हमें अमली जामा पहनाना है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अगले तीन सालों में हम जापान को पीछे छोड़ देंगे और हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भारत वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।



गणतंत्र दिवस समारोह में जिला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता की झलक देते हुए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आरपीएस धारूहेड़ा द्वारा जय हो योग नृत्य जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा अतुल्य भारत नृत्य, स्वामी उमा भारती स्कूल रेवाड़ी द्वारा राजस्थानी-लोक नृत्य, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी द्वारा ‘दुनिया दे हर इक झंडे ते साडा इक तिरंगा भारी...’ पंजाबी-भांगड़ा नृत्य तथा रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया। झांकियों में सीईओ जिला परिषद की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय व स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। 



जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड इंचार्ज डीएसपी रेवाड़ी पवन कुमार की अगुवाई में हरियाणा पुलिस एसआई रोहित कुमार, महिला पुलिस एएसआई प्रमिला, दुर्गा शक्ति एएसआई सुशीला, होम-गार्डस प्लाटून कमांडर सुधीर कुमार, सैनिक स्कूल रेवाड़ी कैडेट हर्ष ठाकरान, एनसीसी सीनियर (गल्र्स) कैडेट सपना, एनसीसी सीनियर (ब्वायज) कैडेट कृत, स्काउट एंड गाइड (जे.एन.वी. नैचाना) स्काउट हेमंत, गल्र्स-गाइड (रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी) गाइड प्रिया तथा प्रजातंत्र के प्रहरी (रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी) प्रहरी लक्ष्मी के नेतृत्व में मार्चपास्ट की टुकडिय़ों ने कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने पहला, महिला पुलिस की टुकड़ी ने दूसरा तथा सैनिक स्कूल की टुकड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 



जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि राव इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए के छायाचित्र समारोह के दौरान ही भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अल्पावधि में ही मिली तस्वीर को देखकर मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और कार्यशैली की सराहना की। 



जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, नप रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव व जजपा नेता श्याम सुंदर सभ्रवाल सहित जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एडीजीपी दक्षिण रेंज राजेंद्र कुमार, एसपी दीपक सहारन, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, सीटीएम लोकेश, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, युद्धवीर फोगाट, कमल सिंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी प्रवक्ता डा.ज्योत्स्ना यादव सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। समारोह में सूत्रधार की भूमिका के तहत मंच संचालन साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।




Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें