रेवाड़ी के मधु विहार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन। मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कार सेवकों को सम्मानित किया गया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को रेवाड़ी के मधु विहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में रविवार को श्री पीपलेश्वर मंदिर में एक आयोजन में रेवाड़ी जिले के कार सेवको को सम्मानित किया गया है। मंदिर समिति के प्रधान कृष्ण बिडलान ने बताया कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी 2018 वार सोमवार को हुई थी इस उपलक्ष में ये आयोजन किया गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और अपने घर में धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई रखने व दीपावली की तरह दीए जलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पीपलेश्वर मंदिर समिति व मोहल्लेवासी मधुविहार, घिसा नगर पार्ट 2, साधुसाह नगर, घिसा की ढाणी के गणमान्य लोग शामिल हुए। वार्ड 5 के पार्षद लोकेश यादव, कृष्ण बिडलान, अशोक मास्टर, सुनील गुप्ता, धरमबीर, प्रमोद शर्मा, पवन शर्मा, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, कुंदन लाल, सतवीर, नित्यानंद, रवि यादव, महेश शर्मा, श्रीराम, अशोक यादव, कृष्ण आहूजा, धर्मवीर, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें