Chandan News: काॅरम के अभाव में प्रखंड प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज। पुनः संभाली कमान, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड मुख्यालय के बीते 2 जनवरी को प्रखंड प्रमुख रविश कुमार के खिलाफ मनमाने तरीके से कार्य का सम्पादन किए जाने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, पंचायत समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण ख़ारिज हो गया। प्रखंड उप प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सी ओ सह प्रभारी बी डी ओ प्रशांत शांडिल्य की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित तिथि की समय सीमा तक सदन में उप प्रमुख के अलावे एक मात्र पंचायत समिति प्रमोद साह के ही उपस्थित रहने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हो गया।ज्ञात हो की बीते 2 जनवरी को 17 पंचायतों में 20 पंचायत समिति सदस्यों वाले चांदन प्रखंड के रुबी देवी, जागेश्वर दास , प्रमोद साह, सहित आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ बिहार पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत बैठक नहीं कराने और अपने कुछ खास पंचायत समिति सदस्यों के बीच विकास की राशि दिए जाने का आरोप लगाते हुए, बीडीओ राकेश कुमार को आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था । प्रमुख के खिलाफ लाये गये 

अविश्वास प्रस्ताव के आलोक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव  पर चर्चा के लिए 10 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद ही सिर्फ कोरम पूरा किए जाने के कयास लगाये जा रहे थे |चर्चा के लिए तिथि का निर्धारण किया गया था। निर्धारित तिधि पर पंचायत समिति की उपस्थिती दर्ज होने पर अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज होने के साथ ही सदन के अध्यक्ष सह उपप्रमुख ने प्रखंड प्रमुख रविश कुमार के पूर्ववत पद पर बने रहने की विधिवत घोषणा की गयी |अविश्वास प्रस्ताव के ख़ारिज होने के साथ ही उनके चाहने वालों ने पुष्प  माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंटकर बधाई और शुभकामनायें दिये |अपने कार्यालय वेशम मे बातचीत के दौरान प्रमुख ने बताया कि प्रखंड का चहुमुखी विकास हमारा शुरू से ही प्राथमिकता रही है ।और विकास के मामलों मे चांदन प्रखंड पहले स्थान पर रहा है |कुछ नाराज चल रहे पंचायत समिति सदस्यों की शिकायत को भी दूर कर एक साथ मिलकर विकास की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जाएगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें