Bounsi News: मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लेने पहुंचे डीएम एवं एसपी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 की तैयारियों का जायजा लेने डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश अधिकारियों के दल के साथ मंदार एवं बौंसी मेला प्रांगण पहुंचे। जहां पर हैंगर का कार्य करा रहे कर्मी राकेश कुमार के द्वारा लगाए गए हैंगर के उपर लगाए गए तिरपाल पर कपड़ा लगाने का निर्देश दिया। कहा कि यहां पर पुराने कपड़े नहीं होने चाहिए। उसे कल तक हर हाल में बदल दिया जाए। साथ ही स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया और बताया कि 14 जनवरी से  बौंसी मेला को आरंभ होना है। इसके लिए सारी तैयारियां अंतिम चरण में है और पूरी कर ली गई है। जो एक दो काम बचे हैं उन्हें ही देखने आए थे। इसके बाद डीएम मंदार पहुचें जहां उन्होंने सफा धर्म के  श्रद्धालुओं से 


मिलकर उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने मंदार में एसडीआरएफ की टीम से कहा कि पापहरणी  सरोवर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम रहनी चाहिए। रात में भी श्रद्धालु स्नान करते हैं। उन पर विशेष निगरानी रखनी है। इस अवसर पर मौजूद एसएसपी डॉ सत्प्रयप्रकाश ने बताया कि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाए जा रहे हैं। साथ ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। 4 वाहन अतिरिक्त मेला क्षेत्र में गश्त लगाते रहेंगे। जगह-जगह पार्किंग बनाया गया है। ताकि बाहर से आने वाले लोगों को असुविधा ना हो। इस अवसर पर  एस डी पी ओ विपिन बिहारी, एडीएम माधव कुमार सिंह,एसडीएम अरुण कुमार सिंह,नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती,कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार,अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, इंस्पेक्टर अमेरिका राम, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें