Bounsi News: राष्ट्रीय तेली साहु महासंगठन की आयोजित की गयी बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। तेली वर-कन्या मिलन मंच व अंग प्रदेश साहु सभा एवं राष्ट्रीय तेली महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान,अभिनंदन समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष कमल भारती के आवास पर रविवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक कोमल भारती नगर पंचायत अध्यक्ष बौंसी  की उपस्थिति में एवं जिला अध्यक्ष विनय कापरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश महामंत्री शशि सौरभ राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली बिहार सह प्रदेश उपाध्यक्ष जिला जनता दल यूनाइटेड उपस्थित थे। इन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मेरा संगठन राष्ट्रीय संगठन है। मेरी जाति वर्ग के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा शिक्षित बनना  होगा तभी हम संघर्ष कर सकेंगे। इसलिए आप सभी संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएं। इन्होंने कहा कि जो पार्टी मुझे सम्मान देगा। एम एल ए एवं एमपी बोर्ड निगम में जगह देगा। उसे पार्टी को हम सम्मान देंगे। इन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते 



हुए कहा कि आज हमारे समाज को अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिया गया है। मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं। वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष विनय कापरी ने तन मन धन से संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बोल दिया। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए तेली वर-कन्या मिलन मंच व अंग प्रदेश साहु सभा के संगठक नीरज कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तिथि 28 जनवरी को अबजुगंज स्थित कस्तूरबा सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्री श्री 108 तैलिक वैश्य नई दुर्गा स्थान में परिचय मिलन कार्यक्रम तय किया जाएगा। मिलन मंच द्वारा साल में 100 वर-कन्या का शादी कराने का लक्ष्य है। गरीबी रेखा के नीचे सौ कन्याओं को गिफ्ट सहित अन्य उपहार देकर उसका कन्या दान भी किया जाएगा। मौके पर बीरेंद्र कुमार साह, संजय कुमार, शालिग्राम मंडल, संदीप कुमार साह, बिजय कुमार मंडल, कपिलदेव साह, सुरेश कुमार, प्रभानन्द साह, मनीष कुमार, नागेश्वर साह, देवीलाल साह, गुलाबी साह, अनिल साह, अजित साह, शिव जागदयानंद साह उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संतोष साह ने किया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें