ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। बौंसी प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की कार्यालय वेश्म में शनिवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की। बैठक में गणतंत्र दिवस 2024 झंडोत्तोलन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। बताया गया कि प्रखंड कार्यालय 8:30 बजे, नगर पंचायत कार्यालय 8:40 बजे, प्रखंड कृषि कार्यालय 8:50 बजे, प्रखंड पशु चिकित्सालय 9:00 बजे, बौंसी के मेला ग्राउंड 9:15 बजे, रेफरल अस्पताल 9:30 बजे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (बीआरसी कार्यालय) 9:40
बजे एवं बौंसी थाना और बंधुआ कुरावा थाने में 10:00 बजे झंडोत्तोलन करने का कार्य किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि, झंडोत्तोलन में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करने वाले पदाधिकारी का नाम पत्राचार करके सूचित करने का कार्य करेंगे । उनके द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन के पूर्व कार्यालय की साफ सफाई बेहतर तरीके से करवाई जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन, रेफरल अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, नगर पंचायत के प्रधान लिपिक आकाश कुमार, प्रखंड नाजिर मनीष कुमार, कृषि कर्मी राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें