ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 का उद्घाटन रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री सह बांका के प्रभारी मंत्री मो शाहनवाज आलम एवं लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज विधायक भूदेव चौधरी, मनोज यादव,नगर पंचयत की मुख्य पार्षद कोमल भारती,प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन, एडीएम माधव कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पुर्व संथाली नृत्य के जरिए मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रवेश द्वार से लेकर कृषि प्रदर्शनी तक किया गया। जहां पर आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शाहनवाज आलम ने सबसे पहले मुनीश्वर कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद कृषि प्रदर्शनी में लगे विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टाल का जाकर निरीक्षण किया। बाद में मदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। जिसके बाद अद्वैत मिशन के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना का प्रदर्शन किया गया रतन प्रिया के द्वारा गणेश वंदना का गायन किया गया गणेश वंदना के साथ मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 का रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके पुर्व जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा आपदा प्रबंधन मंत्री सह बांका के प्रभारी मंत्री मो शाहनवाज आलम एवं लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज को अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं हरयाली का प्रतिक पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद एस पी डॉ.सत्यप्रकाश के द्वारा बांका सांसद गिरधारी यादव को, ऐडीएम माधव कुमार सिंह के द्वारा जिलाधिकारी अंशुल कुमार,एसपी डॉ.सत्यप्रकाश,धोरैया विधयाक भूदेव चौधरी,बेलहर विधायक मनोज यादव,नगर
पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती एवं प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन को,वरीय उप समाहर्ता सतेन्द्र कुमार के द्वारा एडीएम माधव कुमार सिंह को एवं एडीएम माधव कुमार सिंह के द्वारा वरीय उप समाहर्ता सतेन्द्र कुमार को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं हरयाली का प्रतिक पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री सह बांका के प्रभारी मंत्री ने कहा कि, बांका देवभूमि है और यहाँ कि जनता भी देवतुल्य है। ऐसे में इस बांका जिले के विकास के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं। हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदार महोत्सव का भव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है पिछले वर्ष भी हमको आने का मौका मिला था और यहां के जिला पदाधिकारी और उनकी टीम के द्वारा मंदार महोत्सव में होने वाले भारी भीड़ को संभालना एवं तरह-तरह के आयोजन को करना साथ ही यहां के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मंदार महोत्सव को सफल बनाना बहुत बड़ी बात है। जिला प्रशासन के कड़ी मेहनत के फलस्वरूप ही कभी भी अप्रिय घटना नहीं घटती हैं। मेले में आए पड़ोसी राज्य झारखंड के मेला प्रेमियों का मंत्री ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ इस मेले में खास करके ग्रामीण भाई-बहन जो मजदूर हैं उनके लिए भी सरकार के द्वारा कई प्रकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा कैसे लोगों तक पहुंचा जा सके एक तरफ मनोरंजन का भी कार्यक्रम है एक तरफ हमारे दिनचर्या में आने वाले चाहे हम सुलभ खेती कैसे कर सकते हैं और बहुत सी चीज है जिसका की सीधा फायदा हम लोग उठा सकते हैं छोटे-छोटे बुनकर लोग हैं छोटे-छोटे लघु उद्योग वाले हैं उनका भी प्रचार प्रसार होता है मैं समझता हूं कि इससे पूरे आवाम को खास करके जो गांव से लोग आते हैं उनका लाभ पहुंचता है उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहां की आप मंदार महोत्सव में आने का हमको निमंत्रण देते हैं आने से मंदार महोत्सव का जो इतिहास है जो हम लोगों को पहले पता नहीं था उनको जानने का अवसर मिला उन्होंने कहा कि मैं सीमांचल जिला से आता हूं और पहले मुझे इस मंदार महोत्सव में आने का मौका कभी नहीं मिला था लेकिन मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि पिछले वर्ष से मंदार महोत्सव में आ रहा हूं जिससे मंदार का बौंसी मेला का जो प्राचीन इतिहास है यहां के लोगों का जो इतिहास है यह सब जानने का मौका मिलता है। प्रमुख बिरसा सोरेन, नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीएम माधव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ विपिन बिहारी, एसडीओ अरुण कुमार सिंह,कोषांग पदाधिकारी अमरेश कुमार,नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती,कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, सहित जिले भर से आए पदाधिकारी व गणमान्य सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें