ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप से जायजा लेने के बाद मेला परिसर में मेला में लगाए गए कर्मियों को डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है। जिसके प्रबन्धन के लिए बौंसी मेला मैदान एवं पापहरणी सरोवर के समीप मंदार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया बौंसी मेला के दंडाधिकारी के रूप में अमलेंदु कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बांका पापहरणी के दंडाधिकारी के रूप में प्रतिभा कुमारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बांका एवं प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, बांका शालीग्राम साह समस्त मेला क्षेत्र के पार्किंग व रेलवे खेल मैदान में होने वाले खेल कूद कार्यक्रम के दंडाधिकारी के रूप में प्रेमकांत सूर्य, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका को प्रतिनियुक्त किया है। उन्होंने यातायात नियंत्रण के लिए मंदार पर्वत एवं बौंसी के मार्गों पर बने विभिन्न पोस्टों पर तैनात अधिकारियों को सजगता से कार्य करने का निर्देश दिया है एवं वाहनों के पार्किंग ,वाहन रहित जोन में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।पापहरणी से मंदार मेला तक जाने वाली सड़क में सभी
प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा (प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर)। महाराणा हाट मोड़ से पापहरणी से होकर सबलपुर, विक्रमपुर मार्ग वन-वे रहेगा एवं पापहरणी से बौंसी मेला जाने वाला मार्ग विक्रमपुर से होकर बंशीपुर ही वाहन चलेगी। बौंसी से विक्रमपुर मोड़, मेला होकर जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। महोत्सव स्थल को आने वाले गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था के बारे में बताया गया की सामुदायिक भवन के बगल में वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है साथ ही रेलवे मैदान बौंसी में पार्किंग। विक्रमपुर में (रैयती) पार्किंग, मंदार पहाड़ के पास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है साथ ही ये भी बताया गया की यातायात नियंत्रण के लिए निर्देश अनुपालन किया जाना है जिसमें बताया गया की महाराणा की तरफ से जाने वाली गाड़ियां कृषि फार्म के पास रुकेंगी। सबलपुर के तरफ से आने वाली गाड़ियां अद्वैत मिशन के पहले के पार्किंग स्थल पर रुकेंगी। विक्रमपुर मोड़ से बीसी की तरफ जाने वाली गाड़ियाँ वंशीपुर पार्किंग स्थल पर रुकेंगी। भागलपुर दुमका मुख्य सड़क से मेला परिसर के तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां बौंसी रेलवे स्थल पर बने पार्किंग पर रूकेंगी। जिला पदाधिकारी ने शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैनात अधिकारियों को संवेदनशील रहने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ विपिन बिहारी, एसडीओ अरुण कुमार सिंह,नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती,कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित जिले भर से आए पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें