Bounsi News: 15 जनवरी को निकाली जाएगी भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। इस वर्ष मकर संक्रांति के दिन भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा नहीं निकलकर 15 जनवरी को निकाली जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भगवान मधुसूदन मंदिर का रंग रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। बगडुंबा ड्योढ़ी परिवार एवं धर्मरक्षिणी महासभा के द्वारा शोभायात्रा की पूर्व से तैयारी भी की जा रही है। भगवान के गरुड़ रथ का रंग रोगन कार्य किया जा रहा है। भगवान मधुसूदन हर साल मकर संक्रांति के दिन रथ पर 



विराजमान होकर राजा रजवाड़ा की तरह मधुसूदन मंदिर से निकलकर मंदार भ्रमण पर पहुंचते हैं। भगवान के रथ के पीछे पीछे हजारों श्रद्धालुओं की टोली जय कारा लगाते हुए साथ चलते हैं। मंदार के पूर्वी तराई में स्थित नाथ स्थान में बने फगदोल पर भगवान को विराजमान किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि, भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा को लेकर ही बौंसी मेला का आयोजन होता चला आ रहा है। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है। रथ के रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें