हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रेवाड़ी की बैठक राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संदीप यादव (पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल, कोसली) को अध्यक्ष, रामावतार जी (डीएन पब्लिक स्कूल) को उपाध्यक्ष, सावित्री यादव (रिषि पब्लिक स्कूल) को महासचिव, नवल (विराट इंटरनेशनल स्कूल) को संयुक्त महासचिव, एडवोकेट उत्तम सिंह (पार्थम इंटरनेशनल स्कूल) को खजांची निर्धारित किया गया।
बैठक में 134 A, गैरकानूनी कोचिंग संस्थानों, स्कूल बसों की आयु को 10 से 15 साल तक बढ़ाने, और आरटीओ दफ्तर को बावल से रेवाड़ी स्थानांतरित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें कुल 65 स्कूलों ने भाग लिया।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव और प्रदेश मुख्य संरक्षक जवाहर लाल दूहन के नेतृत्व एक कोर कमेटी गठित की गई, जिसमें श्री भगवान (आरपीएस कोसली), योगेश तिवारी (सीआर इंटरनेशनल स्कूल ), सतपाल दहिया (बसंत पब्लिक स्कूल), मंजीत एडवोकेट ( राव मनिंदर सिंह स्कूल), सतीश सुहाग( केरला पब्लिक स्कूल), नरेंदर यादव (न्यू इयरा पब्लिक स्कूल, कुंड), सुरेंद्र सिवाच (एमबी स्कूल, गुरियानी), जितेंद्र जी (एसबीएस जोवियल चाइल्ड), रीना (पूरण सिंह हाई स्कूल), शत्रुघन जी (राव लाल सिंह स्कूल) शामिल हैं। मीटिंग के दौरान प्रधान श्री संदीप यादव ने बताया की यूनियन को मजबूत करने का काम सब साथी मिलकर करेंगे साथ ही उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा करते हुए 134A पर निर्णय लिया गया की अगर सरकार से9वी 12वीं के बच्चों का भुगतान करती है तो ही हम बच्चों को दाखिला देंगे अन्यथा इसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी! उपरोक्त विषय के अलावा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान देंगे जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके सभी सदस्यों ने आखिरी में "एक जिला, एक संघ" कहकर उत्साहित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें