ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर तीन दिन के ड्राइवर के पूरे भारत में हड़ताल को लेकर के हाजीपुर में अनजान पीर चौक महात्मा गांधी सेतु रामाशीष चौक पासवान चौक चौरसिया चौक जितने भी न से संबंधित कर के सब को जाम करके रखा हुआ है सुबह से अंजनपुर चौक पर जो ड्राइवर टायर जलाकर पुतला दान करके जाम लगाकर रुके हुए थे वहां पर रेलवे पुलिस ए रिसोर्स सोनपुर जाना था इसी बीच में रेलवे पुलिस और जाम
कर रहे हैं ड्राइवर के बीच बहस हुई इस रेलवे पुलिस में से एक सिपाही निकालकर अपना राइफल लॉक करके ड्राइवर पर तान दी इतने में वहां पर ड्राइवर उग्र हो गए और रेलवे पुलिस से मारपीट की है जैसे तैसे रेलवे पुलिस ने सिपाही को गाड़ी में रखकर वहां से तुरंत वीर को चीरते हुए भागने के लिए हंगामा देखते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि सुभाष कुमार निराला ने त्वरित कार्य करते हुए सारे उग्र आक्रोश में आए हुए ड्राइवर को शांत कराया और कहा कि शांति से प्रदर्शन करने के लिए।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें