Banka News: कार में मिला अजगर

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जेठौर राजपुर में कार के बोनट में अजगर सांप को देखते ही खलबली मच गई। निकालने का बहुत प्रयास किया गया। घंटो परिश्रम के बाद मौके पर पहुंचे जिला पर्यावरण विशेषज्ञ प्रवीण कुमार प्रणव ने वन प्रमंडलीय पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह से वार्तालाप किए। डीएफओ अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के टीम ने अजगर को सकुशल मुन्ना मिस्त्री के सहयोग से निकाला गया।वनरक्षी मुरलीधर राम और वनरक्षी राहुल कुमार  के द्वारा अपने हाथ से पकड़कर बोरा में बंद करके झरना पहाड़ी क्षेत्र के सघन वन में 

सकुशल छोड़ दिया गया।जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि अजगर ज़हरीले सांप की गिनती में नहीं आता है। यह सांप बच्चा होते हुए भी सामान्य सांप से बड़ा होता है।पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वन में सांप का रहना भी जरूरी है।वनरक्षी मुरलीधर राम और वनरक्षी राहुल कुमार ने कहा कि यहां पर हमलोगों ने बहुत सांपों को रेस्क्यू करके सुरक्षित रूप से लाकर छोड़ देते हैं। बांका वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी वन विभाग के टीम मुस्तैदी से अलग-अलग वन क्षेत्रों में तैनात हैं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें