इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बीजेपी जेजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश के हालात बद से बदतर हो रही है। बीजेपी नेताओ ने हरियाणा की जनता से तरह तरह के वायदे किये थे लेकिन उन वायदों पर खरा नही उतर पाए क्योंकि वो वायदे केवल जनता को बरगलाने व उनकी वोट हासिल करने के लिए ही थे। जनता ने बीजेपी का 9 साल शासन देखा लेकिन जनता को सिवाय जुमलों के कुछ नही मिला। बीजेपी नेता जनता को आकड़ो में उलझा कर विकास की बाते करती है लेकिन धरातल पर जनता को कोई विकास नजर नही आया। अब जनता इस बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी हैं उसके लिये अब 2024 का इंतज़ार हैं। इनेलो प्रवक्ता डहीनवाल ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी उसकी असलियत दिखाने का काम किया तीन राज्यों में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा क्योंकि कांग्रेस के नेता जनता के हितों की बजाय निजी हित की लड़ाई में मशगूल रहते हैं । जिस पार्टी के बड़े नेताओं में एक दूसरे के सिर फोड़ने की स्थिति बनी रहे वो सत्ता में कभी नही आ सकती। कांग्रेस की यही स्थिति हरियाणा में भी है ।आज काँग्रेस के कार्यकर्ता अपने आप को पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे है उनका भी अब काँग्रेस से मोहभंग हो चुका है वही हरियाणा में गठबंधन की सहयोगी जेजेपी पार्टी जो कहती थी कि जेजेपी की चाबी से ही राजस्थान की सत्ता का ताला खुलेगे। राजस्थान की जनता ने उनको भी नोटा से कम वोट देकर ये अहसास करा दिया कि उनकी राजनीतिक हैसियत क्या है। अब जनता हरियाणा में भी उनको धरातल की हकीकत से वाकिफ कराकर 4 साल से गठबंधन सरकार के समय झेली प्रताड़ना का हिसाब चुकता करने का पूर्णतया मन बना चुकी है। रजवन्त डहीनवाल ने कहा कि अब जनता विकल्प के रूप इनेलो पार्टी को 2024 के लिए देख रही है क्योंकि चौ अभय चौटाला ही वो व्यक्ति है जो जनता की आवाज को बुलंद कर सकते है, उनके हक हकूकों की लड़ाई लड़ सकते,उनके लिए बड़े से बड़ा त्याग कर सकते हैं। जनता ने इसका सबूत किसान आंदोलन में देख लिए की किस प्रकार चौ अभय चौटाला ने किसान कमेरे की एक आवाज पर 3 कृषि कानूनों के विरोध में अपना इस्तीफा देकर ये जता दिया कि किसान कमेरे व मजदूरों की आवाज जननायक चौ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाला कोई है तो वो चौ अभय चौटाला व इनेलो पार्टी ही है। इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि परिवर्तन पद यात्रा के माध्यम से 3800 किलोमीटर गाँव गाँव चलकर जनता से उनकी समस्याओं को समझा और उनकी समस्या का समाधान करने का काम किया । वही इनेलो पार्टी की सरकार बनने पर जनता को स्वयं पता चल जायेगा कि उन्होंने ऐसी सरकार को बनाया जो मजदूर किसान कमेरे दलित व पिछड़ों की सरकार होगी व हर वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाकर सबका समान विकास कराकर नम्बर वन हरियाणा बनाएँगे।
Home
Uncategories
Rewari News : हरियाणा की गठबंधन सरकार के विकास के दावों की पोल खुली :: एडवोकेट रजवंत डहीनवाल
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें