वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के 'एम्बेसडर एट लार्ज' भारत के अमित स्वामी को इंटरनेशनल स्पोर्ट एंड कल्चर एसोसियेशन ने "आई. एस.सी.ए. स्पेशल लैटर आफ ओनर" भेंट करके सम्मानित किया है। यह सम्मान अमित स्वामी को बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेल को विश्व भर में निरंतर और असाधारण रुप से इसके उत्थान एवं विकास के प्रति अमूल्य योगदान तथा युवाओं को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देने और उनकी ऊर्जा को समाज में अच्छे कार्य करने व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उनके सराहनीय प्रयासों के फलस्वरूप भेंट किया है।
"आई.एस.सी.ए." ने अमित स्वामी के इस कार्य को अत्यंत प्रशंसनीय बताया है। यह सम्मान पत्र "आई.एस.सी.ए." के कोपनहेगन, डेनमार्क स्थित मुख्य कार्यालय से संस्था के महासचिव जेकब शोनबर्ग Jacob Schouenborg द्वारा ससम्मान भेजा गया है। अमित स्वामी को वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य खेल, सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों ने अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है व इसे गौरव का विषय बताया है। वहीं अमित स्वामी के परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों एवं प्रबुद्ध लोगों ने भी अमित स्वामी को इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें