Godda News: दुमका में ओम बस के मैनेजर की गोली मारकर हत्या
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- 30 दिसं 2023 17:56 दुमका के कुमारपाड़ा मोहल्ला से रानीबगान जाने वाली सड़क पर शनिवार की रात करीब 10.40 बजे अपराध कर्मियों ने ओम बस के मैनेजर सनोज कुमार सेन की गोली मारकर हत्या कर दी। सनोज को अपराधियों ने छह गोलियां मारी है। गोलियां सिर से गर्दन के बीच पांच गोली लगी है। अपराधियों ने बाइक से उसे ओवरटेक कर उसे काफी करीब से गोलियांमारी है। सनोज बस स्टैंड से बाइक से घर लौट रहा था |अपराधियों ने बाइक से उसे ओवरटेक कर उसे काफी करीब से गोलियां मारी है।सनोज बस स्टैंड से बाइक से घर लौट रहा था।वहीं अभी घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें