ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते रविवार की रात्रि महागामा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा में हाट के समीप फहीम रविदास के पुत्र शिव रविदास के घर में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अचानक लगी आग ने फूंस की बनी पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया जिससे दुकान में रखे सभी सामान सहित घर में रखा हुआ धान,चावल,रुपया,कपड़ा,मोबाइल आदि जलकर राख हो गया। हल्ला गुल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा गांव निवासी शिव रविदास हाट के बगल में फूंस का घर बनाकर रह रहे थे और उसी में किराना दुकान चला कर परिवार का भरन पोषण करते थे। रविवार को घर के सामने दुकान के चूल्हे पर खाना बना रहे थे। इसी दरमियान तेल युक्त कढ़ाई उलट गयी जिसके चलते आग धधक गई। आग बेकाबू होकर फूंस घर में पकड़ लिया जिससे दुकान और घर जलकर खाक हो गया | घर जलता हुआ देख कर परिवार वाले आँखों के आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे। पड़ रही कड़ाके की ठंड में घर वालों को रहने के साथ-साथ खाने की चिंता सता रही है | पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें