ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के जतवारा गांव के एक दुकान में सेंध मार कर नगदी समेत दुकान में रखे समान चोरी करने का मामला प्रकाश आया। पिडीत दुकानदार धर्मेंद्र मंडल ने आनंदपुर ओ पी अज्ञात चोर विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। आवेदन में बताया की रोज कि तरह दुकान बंद कर रात में खाना खाने बाद सो गए। सुबह जब निंद टूटी तो देखे कि अज्ञात चोर ने दुकान के दरवाजा के समीप दीवार में सेंध मार
तीन हजार रुपए नगदी समेत बीस हजार का समान उड़ा ले गया। इधर आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार प्राप्त आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अवर निरीक्षक सौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा घटना का अंजाम दिया था। जो पुलिस ने बरामद कर दुकानदार धर्मेंद्र मंडल को सोंप दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले को जांच कि जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें