Chandan News: बेलहर विधायक मनोज यादव ने क्षेत्रीय दौरा कर सुनी जन समस्या योजना निरीक्षण सहित आंगनवाड़ी का किया उद्घाटन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बेलहर विधायक मनोज यादव अपने दर्जनो समर्थकों के साथ बुधवार 27 दिसंबर को चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायत का भ्रमण किया और लोगों कि अस्थाई जन समस्या से अवगत हुए। सर्वप्रथम विधायक मनोज यादव, चांदन वीडियो राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, ग्राम पंचायत गौरीपुर के पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव, पंचायत सचिव नरेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी आदि संयुक्त रूप में चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में बने मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन फिता काटकर किया। तत्पश्चात विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र से लोगों को मिलने वाली सुविधा से अवगत कराया। विधायक को पहुंचते ही गणमान्य लोगों ने विधायक को पुष्पमाला और माथे पर 

सेहरा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक अपने समर्थकों के साथ चांदन मुख्यालय के (आई बी) निरीक्षण भवन का निरीक्षण किया और बैठकर लोगों का बिजली, पानी, सड़क,भूमि विवाद से संबंधित जन समस्या सुना और लोगों को आश्वासन दिया। मौके से संबंधित पदाधिकारी को फोन कर लोगो कि समस्या निदान करने का निर्देश दिया। इस क्रम में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्रखंड क्षेत्र बिरनिया पंचायत अवस्थित झींगाझाल गांव के किसानों को खेती के लिए सिंचाई को लेकर निर्माण होने जा रहे पोखर का निरीक्षण किया। मौके पर पूर्वी कट सकरा के पूर्व मुखिया भैरो मरीक, सहेंद्र दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, डॉक्टर नवाब अंसारी, दिलीप यादव, खुर्शीद आलम, गोविंद यादव, नंदकिशोर बरनवाल, सुमित यादव, प्रमोद दास, शशिकांत सोरेन, अनिल यादव, मनोज यादव, तारिणी यादव, आदि दर्जनों जदयू समर्थक मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें