Chandan News: श्रीमद्भागवत कथा को लेकर चंदा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र असोढा पंचायत अवस्थित पिंडरा गांव स्थित चर्चित पहाड़नाथ मंदिर परिसर में 19 दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रहे, श्री मद्द्भागवत कथा ज्ञान को लेकर बाबा पहाड़नाथ मंदिर के संयोजक नागा साधु बंसत पुरी नेतृत्व में मंदिर के मुख्य सहयोगी कुलदीप यादव व सुधीर मिश्रा एवं भैरोगंज बाजार के बमबम पाण्डेय आदि संयुक्त रूप से क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित सुईया, कटोरिया,भैरोगंज बाजार के श्रद्घालुओं से सनातन धर्म जागृति को लेकर एवं आयोजित यज्ञ कार्यक्रम सफल बनाने हेतु लोंगों सहयोग अनुरुप चंदा इक्ट्ठा करने का काम जोर-शोर करने में लगे हैं।बता दें कि श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी,इस यज्ञ का मुख्य अतिथि सह  झारखंड वाले कथावाचक पंडित बाबूलाल शास्त्री के मुखारवींद से सनातन धर्म वालियों के बीच सुन्दर 

सुन्दर झांकियां प्रस्तुतीकरण के साथ ज्ञान बांटा जाएगा।सात दिनों तक चलने महायज्ञ को लेकर पहाड़नाथ के आयोजकों द्वारा यज्ञ का आनंद लेने वाले भक्तों और दूर दराज से आये भक्तजनों को विशेष ध्यान रखते हुए ठहरने एवं भोजन का प्रबंध कराया गया है। कथावाचक पंडित बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि जब तक गांव गांव में सत्संग,भागवत ज्ञान,कथा कीर्तन होता रहेगा,तब तक पृथ्वीलोक में कलयुग प्रवेश नहीं होगा। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता व बमबम पाण्डेय ने बताया कि चर्चित पहाड़नाथ मंदिर में आयोजित मद्द्भागवत कथा पुर्व कि तरह आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ को सफल बनाने में क्षेत्र के भक्तजनों के साथ साथ बांका पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्रदान मिल रहा है। कथा शाम 6 बजे से 10 बजे रात तक चलेगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें