ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत [गौरा] नन्हुआकुरा गांव में बीते तीन दिन पूर्व रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक नाबालिक 16 साल की लड़की के साथ 22 साल के युवक ने बहला-फुसलाकर घर से लेकर फरार हो गया। और रात भर पास के जंगल में जबरन रंगरेलियां मनाया और उसी रात अहले सुबह तीन बजे के करीब लड़की को वापस घर के छोड़ कर फरार हो गया। इतना ही नहीं
युवक ने धमकी देते हुए कहा कि घटना की बात परिजनों को बताई तो जान मार कर फैंक देंगें। इधर लड़की की घर से लापता होने की खबर पर तथाकथित पिता को इस घटना की जानकारी पिडीत नाबालिक बेटी ने घर आकर आप बीती कह सुनाई। जिसके बाद समाजिक स्तर से मामले दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला गंभीर होने की बात पर दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिक लड़की के पिता ने शुक्रवार को आनंदपुर ओ पी में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई। इधर आनंदपुर ओ पी पुलिस प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें