ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं हिंदी साहित्य की ख्याति प्राप्त पत्रिका "नई धारा" का विगत 32 वर्षों से संपादन कर रहे प्रो. शिव नारायण का गोड्डा आगमन पर जिला की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था साहित्यकार परिषद द्वारा गरमजोश स्वागत - अभिनंदन करते हुए गुरुवार शाम संस्था के ऊर्जा नगर महागामा स्थित कार्यालय में उनके सम्मान में कविता पाठ सह मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव, ख्यातिनाम शायर व ईसीएल के चीफ इंजीनियर सुशील साहिल ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया।
कवियों एवं शायरों में स्वयं मुख्य अतिथि प्रो. नारायण एवं आयोजक श्री साहिल के अलावा जिला मुख्यालय से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार भगत, सुरजीत झा, डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, मनोज कुमार राही, बाबूपुर पथरगामा की फूल कुमारी के साथ - साथ स्थानीय कवियों एवं शायरों में प्रसिद्ध शायर कलीमुल्ला परवाना, मुजाहिदुल इस्लाम, सम्स परवाना, अनुराग अचल, बुलबुल पासवान, शंकर मंडल एवं उत्तम ठाकुर ने अपनी रचना पाठ तथा प्रसिद्ध समाजसेवी सुलेमान जहांगीर ने अपने ओजपूर्ण तकरीर से खूब वाहवाही लूटी। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. नारायण ने कहा की गोड्डा की धरती हमेशा साहित्यिक उर्वरा रही है।
उन्होंने स्थानीय रचनाधर्मियों से अपनी रचना के केंद्र में संताल - पहाड़िया की भाषा - बोली एवं समृद्ध परंपरा को केंद्र में रखते हुए इसके प्रसार की अपील की। कहा की सोशल मीडिया के दौर में लघु पत्रिकाओं का प्रकाशन कमतर होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा की आज भी पत्रिकाएं ज्यादा विश्वसनीय है क्योंकि सोशल मीडिया में जब - तब भ्रामक एवं गुमराह करनेवाली बातें भी आती रहती हैं। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अखिल कुमार झा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें