ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका कि है, जहां लगातार शराब कि खेप पकड़ने में चांदन में पदस्थापित पी एस आई शीला कुमारी को कामयाबी हासिल कर रही है।बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर चुकी थी। वहीं शुक्रवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित शराब तस्करी में प्रयुक्त किए केस भेन जप्त कि है,साथ ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस आशय कि जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार वाहन जांच के क्रम में शुक्रवार को चांदन देवघर मुख्य सड़क मार्ग के सिलजोरी मोड़ के समीप देवघर कि ओर आ रहे पीले रंग के केस वेन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 25 GA 1208 को रोक कर संदेहास्पद स्थिती में जांच के रोका गया।
वाहन जांच के क्रम में केस वेन की आड़ में छिपाकर कर ले जा रहे कुल 472 पॉइंट पांच लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। बोतल कि मात्रा इंपीरियल ब्लू कम्पनी के 375 एम एल की 816 बोतल, MC DOWELL कम्पनी के 375 एम एल की 36 बोतल विदेशी शराब सहित प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है। साथ शराब तस्कर सह वेन चालक बेगूसराय जिला के सिंघोल थाना अंतर्गत नागदह गांव निवासी 40 वर्षीय दिलीप कुमार तांती पिता स्वर्गीय राम आशीष तांती व मिरगंज टाउन थाना के सह चालक पंकज कुमार पिता स्वर्गीय गरीब साह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है। जिसे शनिवार को मेडिकल जांच करा कर बांका जेल भेज दिया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें