Bounsi News: विद्युत ऊर्जा की चोरी के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बौंसी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में कनीय अभियंता ने बताया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन कर बोसी थाना क्षेत्र के मैनमा गांव निवासी अनबोरी खातून के घर छापेमारी करने पहुंचे थे।  जहां परिसर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनबोरी  खातून द्वारा अनाधिकृत रूप से मीटर को बाईपास कर घरेलू श्रेणी में 1500 वाट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 53879 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। साथ 

ही यह भी बताया गया है कि, उनके घर पर एक बिजली कनेक्शन है। जो अनबोरी  खातून के नाम से है। इनके परिसर का विद्युत बकाया राशि 124652 रुपए है। साथ में यह भी बताया गया कि, बिजली चोरी पाए जाने के उपरांत अभियुक्त के चाचा अब्दुल नजाम द्वारा बिजली दल के विरुद्ध और मर्यादित व्यवहार, गाली गलौज, बदसलूकी की एवं भविष्य में देख लेने की धमकी भी दी गई है। जिस बाबत कनीय अभियंता विद्युत विभाग राहुल कुमार के द्वारा लिखित आवेदन देकर बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में मोहम्मद शौकत अली सारणी पुरुष विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी, विनोद कुमार चौधरी मानव बल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी एवं निर्मल कुमार साह मानव बल विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी शामिल थे।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें