ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक मंदार तराई अवस्थित पापहरणी सरोवर के समीप लगने वाले मेले की डाक बुधवार को संपन्न हो गई। डाक का आयोजन बांका के जिला परिषद कार्यालय में डीडीसी कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई। बताया गया की बौंसी बाजार के युवा हरला गांव निवासी अंजन चौबे ने पापहरणी मेला का डाक अपने नाम कर लिया। बताया गया कि अनजन चौबे ने डाक 679880 रुपए की
बोली लगाकर अपने नाम कर ली। हालांकि पापहरणी मेले के डाक में सबलपुर गांव के पूर्व पापहरणी मेल संवेदक निखिल बहादुर सिंह, जीवन सिंह, बलराम मंडल और बाराहाट प्रखंड के बिरंगढ़ निवासी अशोक सिंह ने भी डाक के लिए बोली लगाई थी। डाक अपने नाम करने के बाद अंजन चौबे ने बताया कि इस बार पापहरणी मेल को और भी आकर्षक और भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मौके पर कन्हैया कुमार, मृदुल आनंद, सूरज सिंह, संजय यादव एवं अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें