प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आम जन की उम्मीद पर खरी उतर रही है। पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं के लाभ का हकदार बनाया जा रहा है। यह बात आज खरकड़ी बावल विधानसभा के गाँव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए कही। गाँव वालों को संबोधित करते कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य ध्येय यही है कि हर एक उस पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बावल विधानसभा पहुंची है। यात्रा के पहुंचने पर यहां जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें केंद्र और हरियाणा सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री में केंद्र और हरियाणा में 9 साल के कार्यकाल में विकास कार्यों पर फोकस दिया गया। बावल के गांव खरखड़ी में यात्रा के पहुंचने पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार, संकल्प यात्रा के संयोजक युद्धवीर, कार्यक्रम के संयोजक और गाँव के सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की है।चैयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता के साथ सीधा संवाद कर रहे है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है जिसका सीधा फायदा देश की जनता को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 10 हजार औषधि केंद्र बनाए गए हैं और अभी आगे 25 हजार औषधि केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दी जाएगी और हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की जनता को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने रेवाड़ी जिले के सभी सरपंचों से आह्वान किया है कि जब भी यह यात्रा उनके गांवों में आए तो इस यात्रा को गंभीरता से लेकर इस यात्रा के साथ जुड़े और केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करे ताकि इस यात्रा के जरिए ग्रामीणों को केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों का लाभ मिल सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें