ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। बिहार प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार मे आयोजित किया गया। बैठक का उद्घाटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक-सह्- पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन सह संयोजक हेम नारायण सिंह ने किया। आयोजित बैठक में सभी पदधिकारियों का आपस मे परिचयकराया गया साथ हि सभी को अलग- अलग जिलों मे संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी गयी साथ हि जनवरी माह मे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक मनोज सिंह ने बताया कि संगठन के दृष्टिकोण से सहकारिता मे
काम करने की काफी संभावना है, सभी साथी अगर पूरी तन्मयता से लगेंगे तब वो दिन दूर नही है जब पूरे बिहार मे भाजपा के सहकारिता कार्यकर्ताओं की अलग पहचान होगी। बैठक मे पूरे बिहार से आए पदाधिकारियों का स्वागत प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजीव रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव सिंह, राजेश रमण सिंह, मारकंडेय शर्मा, सुशील सिंह, अरुण यादव, क्षेत्रीय प्रभारी मुकेश सिंह, पूनम गिरी, संजीव पाण्डेय, अनुराग सिंह, अरुण सिंह, दिनेश्वर मंडल, अनुराग सिंह, मुख्यालय प्रभारी अजित सिंह, अभय डबलू, सर्वेश मुन्ना, सोनल साह, बैधनाथ यादव, श्रवण कुमार महतो, आलोक सिंह, अरविन्द वर्मा, रितेश कुमार उमेश सिंह, गौरी शंकर सिंह, सकलदेव प्रसाद, राम बाबू कुंवर, कृष्ण मोहन गुप्ता, अजय राय, मुख्यालय प्रभारी शैलेन्द्र डिक, अजित सिंह, गोपाल सोनू अवधेश प्रसाद सिंह, अशोक पाठक उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें