रेवाड़ी की धानक मंदिर बगीची में श्री धर्म चंद डाबला की अध्यक्षता में एबी वर्गीकरण (डीएससी) बारे बैठक का आयोजन किया गया। संत कबीर सामाजिक कल्याण महासभा, (रजिस्टर्ड) रेवाड़ी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
सुप्रीम कोर्ट में सविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन कोर्ट केस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए हिसार तथा अन्य स्थानों से बतौर मुख्य वक्ता आए श्री रोशन लाल, रिटायर्ड ए डी सी, श्री पूर्ण चंद पंवार रिटायर्ड एस पी, श्री रतन लाल बडगूजर, श्री साधुराम खुंडिया, श्री रघुवीर सिंह बडगूजर (प्रदेश महासचिव, खटीक समाज) श्री मंगतराम पंवार, श्री अशोक कुमार खींची, श्री संजय बड़ गूजर, श्री विनोद पंवार जी रहे इन्होंने समाज के उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के लोगों को कोर्ट में उक्त विचाराधीन केस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और संपूर्ण सहयोग करने की मांग भी की।
उपस्थित सभी समुदायों व समाज के लोगों ने हर तरह से भरपूर सहयोग करने का संकल्प लिया ताकि आने वाले समय में हमारे बच्चों व युवाओं के लिए हमारा हक हमें प्राप्त हो सके श्री अशोक कुमार खींची श्री सुभाष सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री प्रीतम सिंह भरपूर (प्रधान संत कबीर सामाजिक कल्याण महासभा), सुरेंद्र सोलंकी (महासचिव) दिलीप ठेकेदार, प्रकाश खनगवाल, देवेंद्र खरेरा, राकेश सोलंकी, राकेश कुमार, सदस्यगण, हरीश कुमार (कोष्याध्यक्ष) सुरेंद्र सिंह मोरवाल, राजेश कुमार, सुभाष सिवान, अनिल मोरवाल आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें