ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित लखदीपा मंदिर में छोटी दीपावली के पावन अवसर पर शनिवार को बौंसी के विभिन्न संस्थाओं एवं सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने 200 से अधिक दीपक जलाएं। बरसों से खंडहर पड़े लखदीपा मंदिर में पिछले कुछ वर्षों से प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दीपावली के अवसर पर दीप जलाई जाती
है। मालूम हो कि, मंदार के पूर्वी क्षेत्र स्थित लकदीपा मंदिर जहां मधुसूदन भगवान का पूर्व में मंदिर हुआ करता था। वह आज खंडहर हो चुका है। पूर्व में लखदीपा मंदिर में एक लाख दीपक जलाए जाते थे। लेकिन कई वर्षों से वहां पर दीपावली के दिन दीप नहीं जलाए जाते थे। लेकिन कुछ वर्षों से स्थानीय समाजसेवियों सहित अन्य संस्थाओं द्वारा लखदीपा मंदिर में सैकड़ों दीप प्रज्वलित की जा रहे हैं।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें