भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी की मीटिंग आज किसान भवन रेवाड़ी में हुई। समय सिंह प्रधान ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा 23 नवंबर 2023 को पीपली में होने वाली जन आक्रोश रैली पर आधारित रहा। इस रैली में रेवाड़ी से भारी संख्या में किसान व यूनियन के पदाधिकारी बसों के द्वारा पीपली पहुंचेंगे। इस रैली के लिए टीम गठित की गई। साथ ही इस मीटिंग में अन्य किसान हित मुद्दों जैसे प्रशाशन के साथ हुई मीटिंग में अधिकारियो ने आश्वासन दिया था कि किसानो का फसल नुकसान का क्लेम और भावान्तर भरपाई की रकम दीपावली तक उनके खाते में आ जाएगी किन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है अगर दीपावली तक किसानो की बकाया राशि उन्हें नहीं मिली तो किसान यूनियन 15 नवंबर को कृषि अधिकारी के दफ्तर पर ताला जड़ देगी और ये हमारा पक्का इरादा है। साथ ही किसानो को खाद और बीज की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या का भी जल्द निवारण करने के बारे में चर्चा की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष समय सिंह जी के साथ जिला प्रभारी डॉ बी के राव, डॉ रोहताश, सवाचंद नबरदार, राज सिंह ढिल्लो, लक्ष्मी लिसाना, मुन्नी बूढ़पुर, अनूप राव, शीशराम गोकुलपुर, रोशनलाल गुलाबपुरा, अशोक नम्बरदार, वेदप्रकाश हवलदार, ओ पी यादव, श्यामसुन्दर जी व अन्य किसान नेता व पदाद्धिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें