ग्राम समाचार,चांदन,बांका। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर 2023 को सभी प्राथमिक ,मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रो पर 1 वर्ष से 19 वर्ष की सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के माध्यम से एक से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को हो रही मृदा संचारित हेल्न्मिन्थ्स जैसी बीमारी को रोकथाम के लिए और उसके प्रति जनता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई पहल है। इस कार्यक्रम से एक से 19 साल उम्र की 20
लाख बच्चे और किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा निशुल्क वितरण की जाएगी। पेट मे कीड़े होने से बच्चे एवं किशोर को खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण बच्चे दुबलापन एनीमिक जैसे कृमि संक्रामक रोग के प्रभाव तुरंत दिखाई ना दे लेकिन वह बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और संपूर्ण विकास को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। कभी नियंत्रण की दवाई कृमि संक्रमण रोग की रोकथाम करती है। जो 22 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान में निशुल्क बच्चे एवं किशोरों को खिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम की अवधि छूते हुए बच्चों को पुनः 27 सितंबर को कृमि रोधक दवाई खिलाई जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें