Banka News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बांका,करोड़ों की योजनाओं सहित मॉडर्न अस्पताल का दिया सौगात

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर बांका के पीबीएस कॉलेज में हेलीकॉप्टर से 10:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। मौके पर मंत्री, सांसद, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। मुख्यमंत्री का आगमन होते ही "देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो" के नारे लगने लगे। बांका में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी चेक पोस्ट पर सघन जांच पड़ताल की व्यवस्था थी। सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला बांका सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गया। जहां सदर अस्पताल में 13.91 करोड़ की लागत से बने नए मॉडल भवन का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री ने कर बांका जिला वासी को सौगात दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम सदर अस्पताल में समाप्त होने के बाद उसका काफिला कटोरिया बांका मुख्य मार्ग से विजयनगर चौक, गांधी चौक, कचहरी कैंपस होते हुए आर एम के मैदान पहुंचा। 








जहां पर हरिमोरा बालिका विद्यालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक नृत्य कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री इंदौर स्टेडियम के अंदर जाकर बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने बच्चों से वार्ता की। खिलाड़ियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न थे। वहीं स्टेडियम में कराटे सीखने वाली कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं कराटे का प्रदर्शन कर उन्हें दिखाया। जहां डिजिटल लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी में लिखा देखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत हिंदी में लिखने का निर्देश दिया। साथ ही इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री इंदौर स्टेडियम के निरीक्षण के बाद पैदल ही आर एम के प्रांगण में प्रवेश करने के साथ ही करीब 39 लाख से नवनिर्मित कंप्यूटर सेंटर का अवलोकन किया। इसके बाद सीधे आर एम के मैदान गए। जहां 600 भूमिहीन के बीच बागगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस दौरान हुए 500 एकड़ जमाबंदी का सहकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया गया। जहां मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। मौके पर संसद गिरधारी यादव विधायक, मनोज यादव, डीआईजी, डीएम अंशुल कुमार, प्रभारी एसपी अमित रंजन, एडीएम माधव कुमार सिंह, सीडीपीओ विपिन बिहारी, अनुमंडलीय पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें