ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने 24 लीटर देसी शराब बरामद किया है। साथ ही एक वारंटी को जेल भेजा है एवं एक शराबी को आर्थिक जुर्माना हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरैया गांव समीप से 24 लीटर देसी शराब बरामद किया है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव समीप कुछ लोग शराब
बेच रहे हैं। जिसके बाद ससस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 24 लीटर देसी शराब बरामद की गई। हालांकि शराब तस्कर तस्कर जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने एक वारंटी अंबातरी गांव निवासी संत लाल यादव के पुत्र उमाकांत यादव को जेल भेज दिया है। साथ ही एक शराबी हनुमत्ता गांव निवासी स्वर्गीय कमली यादव का पुत्र ब्रह्मदेव यादव को भी आर्थिक जुर्माना हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें