ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में जहाँ धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. वहीँ इसका सेवन करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. खासकर सरकारी कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी थी. फिर भी सरकारी कर्मियों भी शराब के सेवन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेफरल अस्पताल अमरपुर के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी के साथ 4 लोगों को शराब पार्टी करते सोमवार को अलीगंज मोहल्ले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि, डॉक्टर को भगवान का दर्जा दीया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका उत्पाद विभाग टीम को गुप्त सूचना प्राप्त
हुआ, कि शहर के बीचो-बीच अलीगंज मोहल्ले में डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी एवं ओटी असिस्टेंट अमित कुमार शराब पार्टी कर रहे हैं. सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर डॉ सुनील कुमार चौधरी ओटी असिस्टेंट अमित कुमार समेत 2 अन्य साथी कुल 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में उत्पाद विभाग टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों की शराब पीने की पुष्टि कराते हुए मेडिकल जांच कर मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें