ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेजांगला के अमर शहीदों को फरवरी 1963 में सामूहिक रूप से मुखाग्नि देने वाले सूबेदार मेजर हरि सिंह यादव की वीर नारी श्रीमती शांति देवी आज पंचतत्व में विलीन हो गई । 95 वर्षीय वीर नारी ने कल दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली । रेवाड़ी नगर परिषद की सीमा से सटे हुए हुसैनपुर गांव में उनके फार्म हाउस पर बड़े बेटे जगजीत सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। जिला सैनिक बोर्ड की तरफ से अधिकारी राजवीर सिंह,बीर सिंह व रेजांगला शौर्य समिति की तरफ से मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव, राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान भोलाराम यादव, कप्तान हरिओम यादव, हवलदार गजराज सिंह यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संजय राव, आचार्य राम तीर्थ, नरेंद्र शर्मा, हरपाल सिंह अहीर, धर्म पाल, डा सतपाल यादव, अजय पाल, मास्टर दया राम, तेज पाल, श्रीकृष्ण, तेज प्रकाश, देश राज, राघवेंद्र, दुर्गा प्रसाद शर्मा, सरताज, सर्वेश, रघबीर आदि सहित ख़राब मौसम के बावजूद दूर दराज़ से रिस्तेदार, गांव बस्ती व इलाके के बड़ी संख्या में गणमान्य और पूर्व सैनिक उन्हें अंतिम विदाई देने उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 200 पौंड वजन व सवा 6 फुट की कद काठी वाले सूबेदार हरि सिंह यादव अपनी यूनिट व कौम के चिर परिचित 110 शहीदों की बेमिसाल कुर्बानी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और 15 फरवरी 1963 को चुशूल एयरस्ट्रिप पर जहां उन शहीदों को उन्होंने मुखाग्नि दी, वह भी वहीं ढेर हो गए। उनका भी दाह संस्कार वहीं किया गया जहां आज एक भव्य रेजांगला स्मारक अहीर धाम के रूप में स्थापित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें