आम आदमी पार्टी जिला रेवाड़ी संगठन कार्यकर्ताओ ने सरकारी स्कूल भवन एन जी ओ को लीज पर देने के विरुद्ध चल रहे संघर्ष आंदोलन समिति को अपना समर्थन दिया।
रेवाड़ी के सेक्टर 4 स्थित राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल के खाली पड़े भवन को प्रदेश सरकार द्वारा एक प्राइवेट एन जी ओ को लीज पर दिए जाने के विरोध में स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष मदन सिंह की अगुवाई में अपना समर्थन दिया।जिला अध्यक्ष मदन सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष सुभाष मेहंदिया,जिला युवा विंग अध्यक्ष अभिषेक झांब,एक्स सर्विस मैन विंग जिला अध्यक्ष कमांडेंट संतोष यादव, ओ पी गुप्ता, हितेंद्र यादव (बबलू) रामपुरा, सुभाष अग्रवाल, नरेश चौधरी रामपुरा, विनय बढ़ालिया ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्शन में भाग लिया। अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी रेवाड़ी में हुए इस भ्रष्टाचार के मामले के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकारी स्कूल भवन की इस संपत्ति के प्राइवेट लीज आदेशों को तुरंत निरस्त करने की मांग करती है तथा संघर्ष समिति के आंदोलन को अपना मजबूत समर्थन आगे भी जारी रखेंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें