आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करके धीरे धीरे से बन्द करने के लिए जारी किए गए आदेशों को तुरन्त वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि आज सरकार ने जो प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने का आदेश जारी किया है। इसके पीछे धीरे धीरे से गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द करने का षडयंत्र साफ़ तौर पर नजर आ रहा है। बच्चे शिक्षित होंगे तो आत्मनिर्भर बनेंगे और देश में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करेंगे और सरकारों को मनमानी एवम् भ्रष्टाचार नही करने देंगे। हरियाणा सरकार को दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करके सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार से सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय सुधार किए जा सकते हैं। सरकार अपने पूंजीपति मित्रो को ये सरकारी स्कूल सौपना चाहती है इसलिए एक गहरी साजिश के तहत इन प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। सरकार की नीतियों के दुष्परिणाम यह होंगे कि भविष्य में शिक्षा केवल अमीर और उच्च वर्ग के लोगों को ही मिल पाएगी।
यदि सरकार ने ये आदेश तुरन्त वापिस नही लिए तो आम आदमी पार्टी सरकार के इस जनविरोधी आदेश के खिलाफ सड़को पर उतरकर जोरदार आन्दोलन चलायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें