Rewari News : वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ थीम के साथ मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस



रेवाड़ी, 21 जून आजादी अमृत काल व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित जिला के विभिन्न खंडों में 9वां अंतरराष्ट्रीययोग दिवस ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ थीम के साथ मनाया गया। रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय योग महोत्सव में हर घर-आंगन योग मैदान में केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 



डीसी इमरान रजा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में पहुंचे अतिथिगणों का स्वागत किया। रेवाड़ी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन को भी लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना। इस अवसर पर योग साधकों ने एकरूपता का परिचय देते हुए योग व प्राणायाम किया। योगाचार्य राकेश छिल्लर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोटोकॉल के अनुसार योग व प्राणायाम करवाए। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। 



केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग की उत्पत्ति भारत से ही हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को भारत से दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का काम किया है। योग अब एक वैश्विक महोत्सव बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को हर घर-आंगन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। इस महोत्सव में देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का इतने सहज तरीके से शामिल होना योग की विशालता और प्रसिद्धि को दर्शाता है। योग ने विश्व भर में वसुवैध कुटुंबकम के संदेश को चरितार्थ किया है। 



आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्राचीन कला योग को विश्व स्तरीय ख्याति दिलाकर भारत देश व भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सबके लिए गौरव का क्षण है कि योग की भारतीय विरासत को पूरे विश्वभर में प्रतिष्ठा मिली है।



राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व के कोने-कोने में फैलाकर लोगों को ‘करो योग-रहो निरोग’ का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य, सुख, और शांति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र सहित पूरा विश्व योग के रंग में रंग गया है, जो देश के लिए सम्मान व गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योग का मतलब है जोड़ना तथा योग में पूरी मानव जाति को एकजुट करने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्राचीन योग पद्धति को पूरे विश्व में फैला रहे हैं और विश्व को ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:’ अर्थात ‘सब सुखी हों, सब स्वस्थ हों’ का संदेश दे रहे हैं। योग हमारी प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अपना गौरव फिर से प्राप्त किया है।



रेवाड़ी मुख्यालय सहित जिला के विभिन्न खंडों में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ थीम के साथ मनाया गया। बावल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर योग साधकों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला स्तर से लेकर खंड स्तर तक नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य व गरिमामयी तरीके से मनाया गया। आमजन ने योग दिवस प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास व प्राणायाम किए गए। 



राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीसी  इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एएसपी धारणा यादव, एसडीएम होशियार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, सफाई आयोग चेयरमैन हरियाणा कृष्ण कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य हुकम चंद यादव सहित जिला के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिध व योग साधक मौजूद रहे। मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति